रांची
आज दिनांक 12 अगस्त 2019 को झारखंड के बहुचर्चित कार्यक्रम ” सुपर मॉडल एंड डिज़ाइनर सर्च 2019″ वर्जन 3.0 का मेगा ऑडिशन रांची रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल बीना इन में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने सामाजिक संस्था युवा प्रहरी के सौजन्य से वॉलीबॉल में अपना परचम लहराने वाले स्पेशल बच्चों को मेडल पहनाकर संम्मानित किया. सांसद ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
Also Read This:- पायलट की ट्रेनिंग धनबाद में होगी मुमकिन, खुल रहा फ्लाइंग इंस्टिट्यूट
कार्यक्रम में झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये मॉडल्स ने हिस्सा लिया. निर्णायक की भूमिका में बीआईटी मेसरा के शिक्षक मृणाल पाठक, रांची वोमेन्स कॉलेज की शिक्षिका रत्ना सिंह, पंकज कुमार तथा डॉ आरिफ बट्ट उपस्थित हुए. शो में खास मेहमान के तौर पर नागपुरी फ़िल्म छाया की पूरी कास्टिंग टीम मौजूद हुई.
एएंडडी मॉडल्स ग्रुप के निदेशक चार्ली ने बताया कि फैशन को लेकर आजकल युवाओं में काफी क्रेज है, और इसको देखते हुए ही मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया. सेलेक्टेड प्रतिभागियों को जल्द ही वर्कशॉप में फ़ोन के जरिए बुलाया जाएगा.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में होमिनीज मैनेजमेंट के निदेशक मेहुल प्रसाद, शशिकांत गुप्ता, बन्नी सिंघानिया, पिया बर्मन, रेखा मेहता, निभा पांडे, प्रिया भारद्वाज, राहुल नायक, महिमा सिन्हा, आशीष गुप्ता, खुशबू विजयवर्गीय, लवली, अमित अक्षत, अंशुलक, शुभम तिवारी, संजय अम्बष्ठ, दावूद, संजना शर्मा, गुरमीत सिंह, राशिद इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई.