भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों ने जोरदार झटका देने की फिराक में हैं. हाल ही में बागी विधायकों ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होने पर विचार करेंगे.
Also Read This: जम्मू-कश्मीर का पहला बजट, हंगामे के आसार
इसी में शामिल बागी विधायक इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ही हमारे नेता हैं. उन्होंने हमें बहुत कुछ राजनीति और जनसेवा के गुर सिखाया है। हम उनके साथ ही रहेंगे. इसी बीच कॉन्फ्रेंस में एक अन्य विधायक ने कमलनाथ पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के समय कमलनाथ ने जो वादें किया थे उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया. जैसे कि आदिवासी लड़की की शादी होगी तो उनको 51 हजार रुपये दिए जाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
बागी विधायकों एक के बाद एक आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम सभी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. हमने उनसे कहा था कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. राहुल गांधी ने हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था लेकिन वो भी वादा कर भूल गए है. जब बागी विधायकों से पूछा गया कि क्या वे उप-चुनाव के लिए तैयार हैं, तो सभी ने कहा कि वे किसी भी तरह के चुनाव के लिए तैयार हैं, लेकिन पार्टी का पता नहीं.
Also Read This: निर्भया मामला: दोषी पहुंचे ICJ, विदेशों में रह रहे लोगों ने दी है अर्जी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश के बावजूद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण के लिए तैयार न होने से भाजपा ने आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है जिससे पासा पलटने की खबर सामने आ सकती है.