लखीसराय: लखीसराय बडहीया स्थित गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ ने गंगा घाट का लिया जायजा. 1 सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण गंगा में जल का स्तर काफी बढ़ गया है.
लखीसराय के टाल एवं दियार के क्षेत्रों में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर एसडीएम मुरली प्रसाद तथा एसडीपीओ रंजन कुमार ने बढ़िया पहुंचकर गंगा नदी का जायजा लिया.
आपको बताते चलें कि गंगा और हरूहर नदी का पानी उफान पर है. वहीं नदियों की तेज धार से क्षेत्र में कटाव का खतरा मंडराने लगा है. वहीं शहरी क्षेत्र के साथ कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा की आशंका बनती जा रही है.
साथ ही सैकड़ों एकड़ खेती में लगे फसलों को भी नदियों के बढ़ते जलस्तर से खतरा है. नदियों के पास बसे गांव के लोग बढ़ते जलस्तर के खतरे को देखते हुए गांव से पलायन में लग गए हैं.
वहीं एसडीएम मुरली प्रसाद ने कहा कि बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

