पटना: BJP के विधायक अनिल सिंह को कोटा आने-जाने का पास जारी करने वाले नवादा के SDO को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवादा के एसडीओ अनु कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने नवादा के डीएम को इस मामले की जांच का आदेश दिया था. डीएम की रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को सस्पेंड किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नवादा के जिलाधिकारी ने अपने पत्रांक 588 के द्वारा सूचित किया है कि विधायक अनिल कुमार ने विशेष परिस्थियों में अपनी बेटी को कोटा से लाने के लिए अंतर्राज्यीय पास निर्गत करने का आवेदन एसडीओ को दिया था. नवादा सदर के एसडीओ अनु कुमार ने विधायक के आवेदन की सही तरीके से जांच नहीं की और अंतर्राज्यीय पास निर्गत कर दिया
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक Bihar Epidemic Diseases Covid-19 Regulation 2020 के तहत कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. इसके कारण पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही अंतर्राज्यीय पास निर्गत किया जा सकता है. सामान्य परिस्थितियों में पास निर्गत नहीं किया जा सकता है.
सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन कराना सभी सरकारी पदाधिकारियों का कर्तव्य है. लेकिन जिला पदाधिकारी नवादा की जांच में पाया गया कि एसडीओ ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया. ऐसे में डीएम ने एसडीओ अनु कुमार के निलंबन की अनुशंसा की थी. जिलाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में सरकार ने एसडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित अवधि में उनकी पोस्टिंग गया के आयुक्त कार्यालय में कर दी गयी है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोटा में फंसे अपने राज्य के बच्चों को वापस बुलाने का फैसला लिया था. उत्तर प्रदेश से बसें भेजकर कोटा से बच्चों को वापस बुलाया गया. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि कोटा से बच्चों को वापस बुलाने से लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जायेगा. इसी बीच खबर आयी कि बीजेपी के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से बिहार ले आये. उन्हें आने जाने के लिए नवादा के एसडीओ ने पास निर्गत किया था. इसके बाद बड़ा सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया था. आरजेडी समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर हमला बोल दिया था. नीतीश सरकार ने नवादा के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है.