-
कांटेक्ट ट्रेसिंग व इलाके को सैनिटाइज करने का काम युद्धस्तर पर जारी
रांची: झारखंड में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से दो कोरोना संक्रमित महिला मरीज रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से पायी गयी है. इनमें एक विदेशी महिला शामिल है.
वहीं दूसरा मामला बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तेला गांव और तीसरा मामला हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से मिला है. इन तीनों इलाकों को पुलिस-प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है और कोरोना संक्रमित मरीज से संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.
वहीं इलाके को सैनिटाइज करने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है.
बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में कोरोना वायरस के एक महिला मरीज मिलने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आज यहां बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज कल मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तेलो गांव के संदिग्ध क्षेत्रों को सील कर दिया गया है.
पुलिस एवं जिलाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. तेलो गांव के सभी क्षेत्रों में सैनिटाइज किया जा रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन मरीज के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी ले रही है.