उपेंद्र सिंह
रांची
केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर झारखंड सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है. सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में यह सत्र आयोजित किया जायेगा. तीन दिनों तक चलनेवाले विशेष सत्र के सभी विधायी कार्य नये विधानसभा परिसर में आयोजित किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहले ही नये भवन में सत्र बुलाने की इच्छा जाहिर की थी. यह चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र भी होगा.
Also Read This : केंद्र सरकार का प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स का संसोधित रूप झारखंड में भी होगा लागू
सूत्रों का कहना है कि नया विधानसभा भवन परिसर सरकार को पांच सितंबर तक सौंप दिया जायेगा. नये विधानसभा परिसर में कंस्ट्रक्शन के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लोगों के बीच सरकार यह संदेश भी देना चाहती है कि चौथी विधानसभा के कार्यकाल में नये परिसर का निर्माण कार्य पूरा कर वहां सत्र आहूत किया जायेगा . नये विधानसभा परिसर में आहूत विशेष सत्र में पक्ष और विपक्ष को धारा-370 पर बहस का अवसर भी मिलेगा. राज्य सरकार केंद्र के फैसले के बाबत आभार भी प्रकट करेगी. नये परिसर में 150 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है.