मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (bse sensex) 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (nse nifty) 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही.कोविड मामलों में तेजी के बावजूद वैश्विक स्तर पर धारणा मजबूत बनी हुई है. इसका कारण कोरोना वायरस के नए स्वरूप का आर्थिक गतिविधियों पर कम प्रभाव पड़ने की रिपोर्ट है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर हालांकि चिंता का कारण है. लेकिन बाजार का मत है कि इसका आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका नहीं है. शेयरखान के गौरव रत्नपारखी के मुताबिक, निफ्टी ने कुछ महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म रुकावटों को पार किया है, जो रैली में तेजी लाएगा.आज इन शेयरों में दिख सकती है तेजी
बुधवार को sail, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, idbi बैंक और इंडियन होटल्स के शेयरों में तेजी दिख सकती है. दूसरी ओर ग्रेनुअल्स इंडिया, मिंडा इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक, रैमको सिस्टम्स और एशियन ग्रैनिटो के शेयरों में गिरावट आ सकती है.आज बलरामपुर चीनी मिल्स, affle india, eid parry, हिंदुजा ग्लोबल, dcm shriram, varroc engineering और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों में तगड़ी लिवाली देखने को मिल सकती है. इसकी वजह है कि इनके शेयर पिछले ट्रेड में 52 सप्ताह के उच्च स्तर तक चले गए थे. दूसरी ओर वेदांता, राजेश एक्सपोर्ट्स, सुजलॉन एनर्जी, स्पंदना स्फूर्ति, मिंडा इंडस्ट्रीज और ब्रिगेड एंटर प्राइजेज के शेयरों में बिकवाली का दबाव रह सकता है क्योंकि पिछले ट्रेड में इनके शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए थे.

