मुजफ्फरपुर : बरुराज क्षेत्र में सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांवरियों पर पथराव किया गया. मुजफ्फरपुर पश्चिम के एसडीएम अनिल कुमार दास ने बताया कि “जब कई लड़कियां और महिला श्रद्धालु मस्जिद के पास से गुजर रहीं थीं, तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव किया.”
एसडीएम के मुताबिक इससे पहले रविवार को कुछ अन्य लोगों को इसी क्षेत्र में पीटा गया था, जब वे एक धार्मिक कार्यक्रम के बारे में घोषणा कर रहे थे. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने हिंदू और एक समुदाय विशेष के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की थी. इसमें यह तय किया गया था कि दोनों समुदाय शांति के साथ रहेंगे.
Also Read This:- झारखंड में चल रही एक लाख करोड़ की सरकारी परियोजनाओं पर बालू उठाव का संकट
उधर, कुछ लोगों ने दावा किया है कि पथराव के दौरान इलाके में राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाए गए. हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि उस दावे का समर्थन करता ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है. एसडीएम ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने के बारे में सबूत मिलने पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल, कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान बीच-बचाव करने गई पुलिस से भी दुर्व्यवहार किया गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जल लेने जा रही श्रद्धालुओं को नहर तक पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि तनाव को देखते हुए पुलिस वापसी के वक्त श्रद्धालुओं को दूसरे रास्ते से निकालकर मंदिर परिसर तक लेकर आई थी. इससे पहले एसडीएम अनिल कुमार दास ने कहा था, ‘उस रास्ते से जब महिलाएं और बच्चियां गुजर रही थीं तभी असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर पथराव किया था.’
दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दोनों ही पक्षों को बुलाकर बात की है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि इससे पहले रविवार को कुछ अन्य लोगों को इसी क्षेत्र में पीटा गया था. प्रशासन भी हालात पर नजर रखे हुए है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है. वहीं, उपद्रवियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.