सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर अनुभवी विशेषज्ञ खजान सिंह ने दिया मार्गदर्शन
चाणक्य आईएएस एकेडमी द्वारा एकदिवसीय करियर सेमिनार का आयोजन रविवार को कोडरमा के होटल सूर्या में किया गया। करियर सेमिनार में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर अनुभवी विशेषज्ञ खजान सिंह ने व्यपाक पैमाने पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
स्मार्ट स्टडी से हर कुछ संभव है : खजान सिंह
बच्चों को संबोधित करते हुए खजान सिंह ने कहा कि स्मार्ट वर्क के साथ अगर आप उचित मार्गदर्शन में तैयारी करते है तो आप भी पहले प्रयास में ही आईएएस आईपीएस बन सकतें हैं। कोडरमा के बच्चे काफी प्रतिभवान है अगर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वह बच्चा निश्चित सफलता प्राप्त करेगा ।
करियर सेमिनार में खजान सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े कई महत्वुर्ण टिप्स विद्यार्थियों को दिया । परीक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बारीकी से बताया जिससे उपस्थित छात्र-छात्राएँ काफी उत्साहित दिखे ।
विशेषज्ञ खजान सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो मेहनत करिए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता आपका सोच ही आपका सबसे बड़ा हथियार है । कहा कि अगर आपकी ईक्षा है देश सेवा करने का, अपने परिवार और जिले को ऊंचाई तक पहुंचाने का तो पूरे जज्बे के साथ तैयारी करें । उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्टडी से हर कुछ संभव है।
और यह बिना उचित मार्गदर्शन और सही दिशा निर्देश के अभाव में संभव नहीं है। आपको वर्षो पढ़ने की जरूरत नहीं । स्मार्ट वर्क के अनुसार चलेंगे तो आप अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी निकाल लेंगे।
विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप यह नही समझे कि मेरी परिस्थिति क्या है अगर आप में जुनून है तो निश्चित सफल होंगे ।
आज जो लोग भी शिखर पर हैं उसने संघर्ष किया है । आप भी अपने आप को मजबूत बनाएँ । कहा कि कोडरमा का कोई बच्चा यूपीएससी में सफल होता है तो वह पूरे देश के लिए आदर्श बनेगा ।
उन्होने बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए भी उत्साहित किया कहा कि आप भी अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में तैयारी करे सफलता निश्चित मिलेगी । इसके लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करा रहा है ।
12वीं टॉपर विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित
सेमिनार में कोडरमा जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानो से 12वीं परीक्षा में टॉप किए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । सिविल सेवा परीक्षा के विशेषज्ञ के हाथों प्रबंधन टीम द्वारा टॉपर को मेमेंटों देकर अभिभावक के साथ सम्मानित किया गया । बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले और परिवार का नाम रौशन करने वाले उक्त सभी विद्यार्थियों को विशेषज्ञों और प्रबंधन टीम ने शुभकामनाएं दी।
विद्यार्थियों में सिविल सेवा परीक्षा के प्रति दिखा उत्साह
300 से भी ज्यादा संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझा। सेमिनार से निकलकर छात्र- छात्राओं ने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी का इस तरह का प्रयास विद्यार्थियों के बीच मनोवैज्ञानिक ऊर्जा प्रदान करता है । हज़ारीबाग-कोडरमा जैसे जिले में चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के मन व धारना को बदल कर रख दिया है । विद्यार्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के इस पहल की प्रशंसा भी की।