सरायकेला/ खरसावां: सरायकेला थाना अंतर्गत कमलपुर पंचायत के डुमरा बस्ती में एक नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिजन गहन सदमे में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
आपको बता दें कि कमलपुर पंचायत के डुमरा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है.
मृतक के पिता भीमव्रत ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है. कुछ माह से घर में शादी की बात चल रही थी. वहीं पुलिस ने मामले को प्रेम- प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. हलांकि यह आत्महत्या है या हत्या इसपर अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.