रांची: मॉब लिंचिंग की घटना के शिकार तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरकार से न्याय की मांग की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए विधानसभा परिसर पहुंची शाइस्ता ने कहा कि उसकी शादी को मात्र 54 दिन ही हुए थे और भीड़ ने उसके पति को पीट- पीटकर मार डाला. अब उसके पास भटकने के अलावा कोई और काम नहीं है.अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगाने वो आज सदन आयी है.
Also Read This:- चचेरी बहन के साथ भागे युवक की पिटाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
शाइस्ता ने कहा कि हेमंत सरकार उसे सरकारी नौकरी दे और केस लड़ने के लिए आर्थिक मदद भी करे. साथ ही सख्त करवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करे. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की सुनवाई के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए.