रांचीः रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में माँब लिचिंग के शिकार मृतक मुबारक की पत्नी तब्बसुम अपने दो छोटे बच्चे के साथ विधानसभा परिसर पहुंची हैं। वह सीएम से मिलेंगी । कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी साथ है। मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना के दिन उनके पति को धोखे से बुलाकर ले जाय गया था और वहां उन्हें बिजली के खंभे में बांधकर पीटा गया। उन्होंने इसे साजिश के तहत की गई हत्या करार दिया और न्याय की मांग की।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूरे देश में झारखंड मॉब लिंचिंग के लिए बदनाम हुआ था अब इस दाग को मिटाना है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और पार्टी यह मांग करती है कि राज्य सरकार मृतक के आश्रित को सहायता प्रदान करें और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाये.

