मुंबई.टाटा समूह इंडियन प्रीमियर लीग का मुख्य स्पांसर होगा. टाटा समूह आईपीएल के 2022 सीजन से चीन की मोबाइल मैन्युफैकरचरिंग कंपनी वीवो की जगह आईपीएल टाइटल स्पांसर की जगह लेगा. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने ये जानकारी दी है. करार की राशि की अब तक जानकारी नहीं मिली और टाटा समूह के प्रवक्ता ने ‘हां’ बोलकर प्रायोजन की पुष्टि की लेकिन इससे आगे जानकारी देने से इनकार कर दिया.माना जा रहा है कि अभी यह करार सिर्फ एक साल का है क्योंकि बीसीसीआई को 2023 से शुरू हो रहे अगले चक्र के लिए नई निविदा आमंत्रित करनी होगी.

