सिमडेगा कॉलेज परिसर स्थित कुएं में डूबने से दस वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. कुएं के पास दो चचेरे भाई जेम्स कुमार और विक्रम कुमार एक साथ खेल रहे थे. खेलने के क्रम में अचानक डुमरटोली निवासी विनय साहू का दस वर्षीय पुत्र जेम्स कुमार कुएं में गिर गया. अपने चचेरे भाई को कुएं में डूबते देख विक्रम कुमार ने भी कुएं में छलांग लगा दी और अपने भाई को बचाने की कोशिश की. इस दौरान विक्रम ने शोर मचाया. अपने भाई को बचाने में विफल विक्रम ने कुएं का एक पत्थर पकड़कर खुद को बचाए रखा. इसके बाद काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और पहले कुएं से विक्रम को बाहर निकाला गया. इसके बाद जेम्स की तलाश शुरू की गई. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद जेम्स को कुएं से बाहर निकाला गया. परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉ.सिलवंत एक्का ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read This : जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता हाउस अरेस्ट, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीसीआर और सदर थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. विक्रम ने बताया कि उसने अपने भाई को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इधर बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जेम्स सेंट मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र था. इधर घटना की जानकारी मिलने पर कॉलेज के कई शिक्षक भी घटनास्थल पहुंचे और घटना को लेकर दु:ख जताया. घटना के बाद लोगों ने कॉलेज प्रबंधन को कुएं को ढककर रखने की नसीहत दी.