11 जुलाई को सीएम आवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को जगाने का करेंगे काम
15वें दिन भी एएनएम जीएनएम कर्मियों का धरना जारी
फलक शमीम
रांची: अपनी सेवा नियमितिकरण को लेकर लगातार 15वें दिन एनआरएचएम के अंतगर्त अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व जीएनएम कर्मियों ने लधरना जारी रखा है । इस दौरान इन्होंने राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी है संघ के प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि हम महिलाएं अपनी वाजिब मांग को लेकर 24 जून से रात-दिन लगातार राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हुए है लेकिन इस पर सरकार ने कुछ भी संज्ञान नही लिया । हम महिलाएं होकर रात में भी अपने घर व बाल-बच्चों को छोड़कर यहां बैठी हुई है । देखें वीडियो :-
क्या नेता या बड़े पदाधिकारियों की मां-बहन इस तरह धरना देती तो वे लोग उसकी मांग पूरा नहीं करते। हमनें कौन सी नए या अटपटे चीज की मांग कर रहे जिसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई बार स्थायी नियुक्ति के लिये वादा किये जिसे पूरा नहीं किया गया है। आपको बता दें कि अपने आंदोलन को और गति देते हुए आगामी 9 जुलाई को आर सी एच नामकुम का घेराव करेंगी और आगामी 10 जुलाई को डोरंडा स्थित नेपाल हाउस में स्वास्थ्य सचिव का घेराव किया जाएगा और 11 जुलाई को सीएम आवास का भी घेराव किया जाएगा ।

