हजारीबाग : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज पहली जानकारी जिला निर्वाचन पदाध्किारी-सह-उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि आगामी 12 अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी. इससे पूर्व 2 से 17 सितम्बर तक लोग अपने-अपने मतदाता सूची में नाम दाखिल करा सकते हैं. अंतिम सूची 27 सितम्बर तक पूरा हो जाना है. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी के लिए ग्राम भ्रमण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि सरकार की गतिविध्यिों की जानकारी लोगों को मिल सके.
उपायुक्त आज सभागार में पत्राकारों को संबोध्ति कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हजारीबाग के चार विधानसभा बरकट्ठा, बरही, मांडु एवं हजारीबाग में कुल मतदातों की संख्या 1360991 है, जिसमें पुरूषों की संख्या 721205 एवं महिलाओं की संख्या 639778 है. हजारीबाग विधनसभा क्षेत्रा में कुल मतदाता 372027, मांडु में 377399, बरही में 281286 एवं बरकट्ठा में 330279 है.उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिला की जनसंख्या 2243656.5 है. उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिला में 1 से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है. इसके लिए हरेक क्षेत्रा में कार्य किये जा रहे हैं. इस पत्राकार सम्मेलन में सदर अनुमंडल पदाध्किारी मेघा भारद्वाज एवं उप निर्वाचन पदाध्किारी गायत्राी कुमार उपस्थित थी.