रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घरों में ही रहें. सामाजिक दूरी बनाकर रखें. कम से कम लोगों से मिलें.
Also Read This: कोरोना का कहर: 3,250 अंकों से अधिक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
यह कुछ दिनों की समस्या है. हम मिलकर जंग लड़ेंगे. सरकार ने एहतियात के तौर पर कड़े निर्णय लिए हैं. यह निर्णय राज्यवासियों के जान-माल की सुरक्षा हेतु लिए गए हैं.
इस दौरान जो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. वे सरकार से अपनी असुरक्षा के भाव साझा कर सकते हैं.
सरकार असुरक्षा के भाव को दूर करेगी. जनता भरोसा रखे, किसी तरह की समस्या राज्य में नहीं होगी.