चतरा: कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे जिला में लॉकडाउन है. इस परिस्थिति में दिहाड़ी मजदूरों और जरूरत मंद परिवारों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है. जिला के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में दाल भात केंद्र की संख्या बढ़ा दी गयी है.
पहले 14 दाल भात केंद्र थे, जिसकी संख्या बढ़ाकर 38 कर दी गयी है. इसके अलावे प्रशिक्षण भवन परिसर में जिला प्रशासन एवं ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएमपीएस के संयुक्त प्रयास से गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्रियों की पिकेटिंग की जा रही है. इन पैकेटों में 2 किलो चूड़ा, गुड़ और चना दिया जा रहा है.
Also Read This: भारत में कोरोना से संक्रमण का आंकड़ा 2014, मृत्यु 56
इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिनके पास राशनकार्ड नहीं है और जरूरतमंद हैं, वैसे दो हजार परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिसकी पैकेजिंग की जा रही है. उन्होंने बताया 5 रु में भरपेट भोजन के लिए पहले से 14 दालभात केंद्र चलाये जा रहे थे. इसके अलावे 24 नए केंद्र खोल दिये गए हैं. अन्य स्वयंसेवी संस्था द्वारा 04 केन्द्र चलाये जा रहें है. इस प्रकार से अब जिले में 42 दाल भात केन्द्र चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा.
वहीं जेएसएलपीएस के सोमेंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. इस परिस्थिति में गरीब और असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि पैकेजिंग में 2 किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़ और आधा किलो चना दिया जा रहा है. अभी चतरा सदर प्रखंड में इस योजना की शुरुआत की गई है. आगे अन्य जगहों पर भी सामग्री भेजने का काम होगा.