महाराष्ट्र: मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस संक्रमित 64 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read This: पर्यावरण मंत्री कोरोना से संक्रमित, अमेरिका में लगा कर्फ्यू
यात्रियों के आने पर रोक
भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से भारत में यात्रियों के आने पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई.
नोएडा: कोरोना वायरस के 2 नए मामले
गौतम बुद्ध नगर CMO अनुराग भार्गव ने बताया, ”दो लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है- एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.”
भारत में कोरोनावायरस के कन्फर्म केस की संख्या 125 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय
Also Read This: बैंक मर्जर के विरोध में 27 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर, लगातार 3 दिन बैंक रहेगा बन्द
नोएडा पुलिस का एक संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है. वायरल संदेश में कहा गया है, “आपके घर या कॉलोनी के बाहर अगर कोई भी समूह में आता है तो उस पर एकदम विश्वास न कर लें. यह ऐसा वक्त है, जब कोरोना से डरे लोग होश-ओ-हवाश खोने पर उतारू हैं. इस वक्त जरूरत है, सुरक्षा उपाय अपनाने की.”
नोएडा पुलिस के वायरल संदेश के मुताबिक, “अगर किसी के घर के दरवाजे या कॉलोनी के गेट पर कुछ लोग समूह में पहुंचे और वे लोग खुद को सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बताएं तो सावधान रहें. हो सकता है कि कुछ लोग आकर यह भी कहें कि वे सरकार की तरफ से एंटी-कोरोना का छिड़काव या दवाई वितरण के लिए आए हैं. मगर इन लोगों पर कतई विश्वास न करें.”
वायरल संदेश के मुताबिक, “मुसीबत की ऐसी घड़ी में कुछ असामाजिक तत्व हमारी-आपकी परेशानी का नाजायज लाभ लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे जाएं.”
कर्नाटक: 2 और कन्फर्म केस
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया, ”COVID-19 के 2 कन्फर्म केस सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 10 हो गई है.”
जानें कहां कितनी हुई मौतें?
- चीन: 3,226
- इटली: 2,158
- ईरान: 853
- स्पेन: 342
- फ्रांस: 148
- अमेरिका: 87
- दक्षिण कोरिया: 81
- भारत: 2
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पार
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 7000 के पार चली गई है. इस वायरस से दुनियाभर में 182,550 लोग संक्रमित हुए हैं.
भारत में 114 कन्फर्म केस
कई राज्यों में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.
इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 मौतें
इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है.