नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व के 177 देशों में है. लगातार मौत होने की खबर आ रही है. इसका सबसे अधिक प्रभाव विश्व के तीन देशों में देखने को मिल रहा है.
Also Read This:-कोरोना के बाद हंता वायरस का प्रकोप, चीन में एक की मौत
वर्तमान में इटली सबसे अधिक प्रभावित है. नाजुक हालात के बीच 56 देशों में स्थिति में सुधार हो रहा है.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, इटली में अब तक संक्रमण के 59,138 मामले आ चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे में 5,560 मामले दर्ज किये गए.
यहां अब तक 5,476 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 649 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इसके पहले 22 मार्च को 24 घंटे में 795 मौते हुई थी.
दूसरे नंबर पर स्पेन है. यहां अब तक कुल 28,572 संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिसमे पिछले 24 घंटे में 3,686 मामले दर्ज किये गए हैं.
स्पेन में अब तक 1720 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है, जिससें बीते 24 घंटे में 394 मौत हुई है.
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है.
Also Read This: धन्यवाद भूपेश बघेल, आपने झारखंड के मजदूर भाईयों की सुध ली: हेमंत सोरेन
यहां अब तक 31,573 संक्रमण के मामले सामने आ चुके है, जिसमें से बीते 24 घंटे में 16,354 मामले आये. यहां अब तक कुल 402 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुकें हैं. बीते 24 घंटे में 201 मौत हुई है.
चौथे नंबर पर ईरान को देखा जा सकता है. यहां अब तक 21,638 संक्रमण के मामले आये हैं. अब तक 1685 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है, जिसमें से बीते 24 घंटे में 129 मौते हुई हैं.
इन चारों देशों में इटली के बाद सबसे भयावह स्थिति अमेरिका की है. यहां एक ही दिन में 16,354 मामले सामने आये हैं.