बोकारो: चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र के बिजुलिया स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, बिजुलिया में साधक सविता रंजन पाठक की प्रतिमा का अनावरण झारखंड राज्य के मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद धनबाद पी एन सिंह, पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने संयुक्त रूप से की. प्रतिमा अनावरण समारोह में उपस्थित अतिथियों, छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुएअमर कुमार बाउरी ने कहा कि विद्यालय का महत्व क्या है यह आज किसी को बताने की जरूरत नहीं है. शिक्षा से ही हम समाज, गांव, शहर, राज्य, देश का विकास कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए इसे प्लस टू में बदला गया. उन्होंने मंच से घोषणा किया कि कमल क्लब के माध्यम से हर पंचायत में एक मैदान आवंटित होना है और इस पंचायत का मैदान प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में ही तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा का शिलान्यास पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने किया था, जिसे आज पूर्ण कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एक साधक का शिक्षा के प्रति लगाव शायद ही देखने को मिलता है. चंदनकियारी की जनता ने अपने वोट से जो दायित्व दिया था उसे मैं अपने काम के माध्यम से पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में भी जनता मुझे मौका देगी.सभी छात्र-छात्राओं को साधक सविता रंजन पाठक से शिक्षा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही इस क्षेत्र से अशिक्षा और गरीबी को दूर किया जा सकता है.
मौके पर सांसद पी एन सिंह ने कहा कि साधक सविता रंजन पाठक की सोच वर्षों आगे की थी. उन्होंने इस क्षेत्र में फैली अशिक्षा को समझते हुए अपने बल पर इस स्कूल को स्थापित किया. उनकी सोच थी कि जब शिक्षा का अलख जलेगा तभी क्षेत्र में विकास होगा और हमारे युवा भी विकास की राह पर चल सकेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमे साधक सविता रंजन पाठक के आदर्श पर चलने की जरूरत है तभी हम सब समाज का भला कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि आज चंदनकियारी का विकास स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी के प्रयास से हो रहा है. उनके प्रयास से ही इस स्कूल का विकास हुआ है आज यहां आधारभित संरचना तैयार हो रहा है जिसका फायदा आने वाले समय मे छात्रों को मिलेगा. मौके पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा कि चंदनकियारी का विकास पिछले 14 वर्ष में नहीं हो सका. लेकिन जब से अमर कुमार बाउरी को जिम्मा मिला है तब से यहां की तस्वीर बदल गयी है. अच्छी सड़कें, बेहतर स्कूल के माध्यम से विकास हो रहा है.
मौके पर कानकुंज आर्स परिषद के अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, सचिव चांदी तिवारी, भाजपा बोकारो जिला के महामंत्री दिलीप चौबे, मुखिया मनोज तिवारी, साधक सविता रंजन पाठक के पुत्र समेन्द्र नाथ पाठक सहित कई गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी.