लातेहार:- लातेहार जिले में पर्यटक सूचना केंद्र खोला गया है. साथ ही लातेहार आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9835744182 भी जारी किया गया है.
पर्यटन कोषांग में देश एवं विदेशों से आने वाले पर्यटकों को जिले के पर्यटन क्षेत्रों की पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही नेतरहाट स्थित अरूणोदय समेत अन्य गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा की भी पूरी जानकारी दी जाएगी.
लातेहार के डीसी अबु इमरान ने लातेहार एसडीओ कार्यालय में इस कोषांग का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि पर्यटन कोषांग की स्थापना जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए की गयी है, ताकि राज्य और बाहर या विदेशों से आने वाले पर्यटकों को जिले के पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी मिल सके.
उन्होंने कहा कि लातेहार जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर लाना है जिसके लिए पहला कदम जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ाया गया है.
आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा को पर्यटन कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाए गया है. इस अवसर पर लातेहार एसडीओ शेखर कुमार भी मौजूद थे.