पलामू : पलामू पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली. देरशाम पलामू जिला के छतरपुर थाना पुलिस टीम ने टीपीसी नक्सली एरिया कमांडर जयंत जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस टीम का नेतृत्व छतरपुर SDPO शम्भू सिंह कर रहे थे. पुलिस छापेमारी के द्वारान जयंत उर्फ प्रभात की गिरफ्तारी हुई.
आपको बता दें कि गिरफ्तार नक्सली जयंत गिरेन्द्र जी के दस्ते में काम करता था. इस दस्ते का सक्रिय सदस्य था जयंत.
गिरफ्तार जयंत के पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने किया बरामद किया.
जयंत अपने दस्ता से छुट्टी लेकर मनातू जंगल से अपने घर लौट रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने जयंत को दबोच लिया.
जयंत को छत्तरपुर थाना पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार।