कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह जानकारी आज पुलिस ने दी.
कांदी थाने के एक अधिकारी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य 40 वर्षीय जहांगीर शेख को सोमवार को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई. ”
Also Read This: बिहार में 2 ग्राम प्रधानों की हुई हत्या
अधिकारी ने कहा कि उन्हें हत्या की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि हत्या किसी राजनीतिक झड़प के कारण हुई या उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी, इसकी जांच की जाएगी.