ब्यूरो चीफ
रांची
राज्य की ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल ने कहा है कि झारखंड और बिहार के बीच तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के बंटवारे का काम पूरा हो गया है. बिहार को बंटवारे के बाद निगम से उत्पादित होनेवाली बिजली का 40 फीसदी झारखंड सरकार देगी. उन्होंने कहा है कि टीवीएनएल के विस्तारीकरण को लेकर काम तेजी से चल रहा है. मई 2021 तक पहले चरण का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. टीवीएनएल की परिसंपत्ति और बकाये को लेकर एक उच्च स्तरीय टीम गठित की गयी है. फिलहाल राज्य सरकार वर्तमान मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है.
Also Read This:- जलापूर्तिं ठप होने के कारण रांची वासी परेशान, लोगों को उठानी पड़ी परेशानियां
सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा सचिव ने कहा कि प्रत्येक माह सरकार 520 करोड़ रुपये की बिजली खरीदती है. राज्य भर के 29 लाख उपभोक्ताओं और अन्य संस्थानों से 400 करोड़ रुपये की राजस्व की वसूली होती है. 100 से 120 करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन गैप हो रहा है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को इसकी वजह से 900 करोड़ रुपये का सलाना नुकसान हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने रांची और जमशेदपुर में बिजली व्यवस्था और बिल कलेक्शन का काम थर्ड पार्टी को देने का निर्णय लिया है.
24 घंटे बिजली के लिए ट्रांसफार्मर और सब स्टेशनों को दो स्त्रोतों से जोड़ने की तैयारी :
झारखंड सरकार राजधानी समेत अन्य प्रमुख शहरों में 24 घंटे सातों दिन बिजली देने के लिए ट्रांसफार्मर और सब स्टेशनों को दो-दो स्त्रोतों से जोड़ रहे है. शहरों में झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना (जसबे-1, 2) चलायी जा रही है. इसमें पहले चरण में 33 और 11 केवीए लाइन और पुराने ट्रांसमिशन लाइनों को सुदृढ़ किया जा रहा है. शहरी विद्युतीकरण के लिए रांची, जमशेदपुर और धनबाद में स्काडा सिस्टम स्थापित किया गया है. आरएपीडीआरपी योजना के दूसरे चरण में 22 जिलों में 17 नये सब स्टेशन, 30 पावर सब स्टेशनों की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है. गैर परंपरागत बिजली के क्षेत्र में सोलर रूफ टॉप बिजली नीति 2018 राज्य भर में लागू कर दी जायेगी. इसके तहत आफ ग्रिड और स्टैंड एलोन बिजली की सुविधाएं बहाल होंगी.
30 सितंबर तक 39 लाख विद्युत कंज्यूमर्स तक नये मीटर :
ऊर्जा सचिव ने कहा कि 30 सितंबर तक 39 लाख उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. अब तक 29 लाख कंज्यूमर तक मीटरिंग की सुविधा दी जा चुकी है. रांची में 3.50 लाख उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 67 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है.
25 हजार गांवों में दीनदयाल उज्जवला योजना की सुविधा : राहुल पुरवार
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय उज्जवला योजना के तहत 25 हजार गांवों में बिजली की सुविधा प्रदान कर दी गयी है. 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत योजना में 10598 गांवों को कवर किया गया, जबकि नयी योजना में 14783 गांव लिये गये. अब भी 3500 गांव बाकी हैं. इन्हें जल्द ही कवर कर दिया जायेगा. योजना के तहत 42492 ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. 178 फीडर स्थापित किये गये हैं. किसानों को पांच से सात घंटे बिजली मिले. इसके लिए एग्रीकल्चर फीडर भी स्थापित किये जा रहे हैं.