चतरा/सिमरिया : दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में चालक घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुख्य सड़क घण्टों तक जाम रही. वहां बहुत सारे यात्री फसें रहे. यह टक्कर NH 100 हुरणाली और मनातू के बीच हुई है.
Also Read This:- हरमू नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण के लिए पौधारोपण जरुरी : सचिव
सड़क जाम होने के कारण बहुत सारी गाड़ियां फंसी रही, जिसमें यात्री बस और कांवरियों समेत दर्जनों गाड़ियां थी.