BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

UP ओपिनियन पोल : CM पद के लिए योगी पहली पसंद

by bnnbharat.com
January 6, 2022
in उत्तर प्रदेश, समाचार
योगी आदित्यनाथ पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कहा – भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें लाएगी
Share on FacebookShare on Twitter

नई दिल्ली.चुनाव आयोग यूपी समेत 5 राज्यों में कभी भी विधानसभा चुनाव (5 states assembly elections 2022) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी राजनीतिक दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है. सियासी लिहाज से देश के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य यूपी के चुनाव (up assembly election 2022) पर सभी की निगाहें हैं. 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा के चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जाता है. देश की सियासत की दिशा तय करने राज्य में सियासी बयार की दिशा कैसी है, ये समझने के लिए एनबीटी ऑनलाइन ने पोल किया है. पेश के पोल के नतीजों पर पहली कड़ी. कौन है सीएम पद के लिए पहली पसंद (favorite cm candidate up), किसे दिख रहा कितने प्रतिशत पाठकों का समर्थन.

हमने अपने पोल में कुल 10 सवाल पूछे थे. अगले 3 दिनों तक हम प्रमुख सवालों पर पाठकों की क्या राय रही, वह बताएंगे. आज नतीजे सीएम पद के लिए पसंद को लेकर. हमने अपने पोल में पूछा है ‘आपको मुख्यमंत्री चुनने को कहा जाए तो इनमें से किसे चुनेंगे?’ पोल में हिस्सा लेने वाले 78 प्रतिशत पाठक सीएम पद पर दोबारा योगी आदित्यनाथ को देखना चाहते हैं. दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव, तीसरे पर प्रियंका गांधी वाड्रा और चौथे पर मायावती रहीं.

78% योगी को दोबारा सीएम देखना चाहते हैं
हमने अपने पोल में पूछा है- आपको मुख्यमंत्री चुनने को कहा जाए तो इनमें से किसे चुनेंगे? इसके लिए हमने 5 विकल्प दिए- योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका गांधी और अन्य. पोल पर बड़ी तादाद में पाठकों ने हिस्सा लिया. बुधवार रात 9 बजे तक कुल 15,355 लोगों ने इस पोल में हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा 12,042 पाठकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ पर भरोसा दिखाया. पोल में हिस्सा लेने वाले 78.42 प्रतिशत पाठक योगी को एक बार फिर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.सीएम पद के लिए 16% की पसंद अखिलेश यादव
बहुत बड़े अंतर के साथ दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे. पोल में हिस्सा लेने वाले पाठकों में से 2438 (15.88 प्रतिशत) उन्हें यूपी के अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. पोल के नतीजों के मुताबिक, योगी को अगर कोई टक्कर देता दिख रहा है तो वह अखिलेश यादव ही हैं. लेकिन लोकप्रियता में वह योगी के आस-पास भी ठहरते नहीं दिख रहे हैं.

सीएम पद के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा 3% की पसंद
हमारे पोल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए पाठकों की तीसरी पसंद रहीं. ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे के साथ दमखम दिखा रहीं प्रियंका को पोल में 451 वोट (2.94%) मिले. सीएम पद के लिए पसंद के मामले में वह बीएसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से भी आगे दिख रही हैं.

चमक खोतीं मायावती!
पोल में हिस्सा लेने वाले महज 1.38 प्रतिशत लोग बीएसपी प्रमुख और 4 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती को यूपी के अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. पोल में उनके पक्ष में महज 212 वोट मिले. इतने ही लोगों ने सीएम पद के लिए ‘अन्य’ को समर्थन दिया. पोल में हिस्सा लेने वाले 212 लोग (1.38%) न योगी को सीएम देखना चाहते हैं और न ही अखिलेश, प्रियंका या मायावती को.

एनबीटी ऑनलाइन के इस पोल में हमारे पाठकों ने हिस्सा लिया है. जाहिर है, इसमें सिर्फ यूपी के लोगों ने हिस्सा नहीं लिया है. देश-विदेश के तमाम पाठकों ने इसमें शिरकत की है. इसके जरिए हमने यूपी चुनाव को लेकर यूपी के साथ-साथ देश के मूड को भांपने की कोशिश की है. अगर देश के मूड के लिहाज से यूपी का भी मूड है तो सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ निर्विवाद पहली पसंद हैं.अगली कड़ियों में हम पोल में पूछे गए बाकी सवालों के नतीजों के बारे में भी बताएंगे.

टाइम्स नाउ नवभारत सर्वे में भी योगी पहली पसंद
हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे में भी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए यूपी के लोगों की पहली पसंद के तौर पर उभरे. उस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 52 प्रतिशत लोग योगी को दोबारा सीएम देखना चाहते हैं. 32 प्रतिशत लोग अखिलेश, 13% मायावती, 2.2 प्रतिशत प्रियंका गांधी वाड्रा और 0.8 प्रतिशत अन्य को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.

फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (uttar pradesh election 2022) की 403 सीटें हैं. 18वीं विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (up assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे. इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा. चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (uttar pradesh vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया. वहीं अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और कांग्रेस (congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका. इसके अलावा प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (mayawati) की बीएसपी (bahujan samaj party ) 19 सीटों पर सिमट गई. इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और भाजपा (bhartiya janata party) के बीच है. भाजपा योगी आदित्यनाथ ( yogi adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है.
साभार-नवभारत टाइम्स

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 7 बच्चे सहित 13 कई मौत

Next Post

जानकारी थी फिर भी ‘ब्लू बुक’ का पालन नहीं, पंजाब पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप

Next Post

जानकारी थी फिर भी 'ब्लू बुक' का पालन नहीं, पंजाब पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d