सरायकेला:- सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज सरकारी व गैर सरकारी सभी 15 टीकाकरण केंद्रों में 988 लोग एवं चाण्डील वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के तहत मे 104 लोगो को कोविड 19 का टिका लगाया गया है. (सभी 1092 लोगो को टिका लगाया गया).
उन्होंने बताया की सरकारी एवं गैर सरकारी केन्द्रो पर 757 लोगो को कोविड-19 का पहला टीका और 231 लोगों को कोविड-19 का दूसरा टीका लगाया गया.
