धनबाद : बाघमारा के तेलमच्चो सिंदरी का चौड़ीकरण को लेकर निर्माणकार्य जारी है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है. ग्रामीणों का यह आरोप है कि सड़क निर्माण को लेकर किया गया. जमीन अधिग्रहण के बाद अब तक मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों के समर्थन में आज जेएमएम नेता अजमुल भाई भी ग्रामीणों से मिले और साथ ही एक पीसी के माध्यम से ग्रामीणों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की भी घोषणा की.
Also Read This:- मेकॉन कॉलोनी के 3000 घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू
पीसी के दौरान मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग एक दशक पहले इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था. फिर पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीणों को नोटिस भेजा जिसमें यह दर्शाया गया था कि ग्रामीण अपनी जमीन वापस ले सकते हैं, क्योंकि अब सड़क निर्माण नहीं किया जाएगा फिर अचानक 2016 में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया पर जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं दिया गया. अजमुल भाई ने पथ निर्माण विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए यह कहा कि आनेवाले तीन दिनों में ग्रामीणों की मां पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण अपनी जमीन का उपयोग करना शुरू कर देंगे, ग्रामीण चाहें तो घर बनाएंगे या खेती करेंगे.
वहीं पूरे मामले सड़क निर्माण कंपनी प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा इस विषय मे लिखित सूचना प्राप्त हुआ है, जिसे सम्बन्धित विभाग को प्रेषित कर दिया गया है, साथ ही ग्रामीणों की जमीन पर कार्य करने को लेकर एनओसी पर असमर्थता जताई. फिलहाल ग्रामीण के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय कम्पनी कार्यालय में पुलिस बल की तैनाती की गई है.