पाण्डेयबारा पंचायत के चपरी हरिजनटोला ग्रामीणों के बुलावे पर चौपारण सीओ नितिन शिवम गुप्ता संग पहुँचे स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हमलोग चपरी में तीन पीढ़ी यानी करीब 75 वर्षो से यहां रहकर गुजर बसर कर रहे है। ग्रामीणों ने विधायक को जानकारी दिया कि चपरी हरिजन टोला के कई लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति हुवा है। बताया जब मकान बनाने के लिए सीओ कार्यालय भूमि प्रतिवेदन के लिए गया तो भूमि प्रतिवेदन देने से इनकार कर दिया गया कहा गया कि उक्त जमीन आपलोगों का नही है इसलिए आपलोगों को भूमि प्रतिवेदन नही मिल सकता है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि 1995 से लेकर कई वर्षों तक हमारे टोला में कई सरकारी योजनाए का काम किया गया है । उक्त समस्याओ के संदर्भ में विधायक ने सीओ श्री गुप्ता से पूछा जिसपर सीओ ने कहा कि उक्त जमीन का कोई कागजात इनलोगों के पास नही है। सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि आपलोग आसपास में ग़ैरमजूरवा जमीन उवलब्ध करवाये पीएम आवास बनाने का दिया जाएगा स्वीकृति। सीओ ने विधायक सहित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नियम संगत जहां तक होगा हमलोग ग्रामीणों को करेंगे मदत। वही विधायक ने सीओ से कहा कि आप अपने स्तर से कोशिश करिये हम भी अपने स्तर से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगा। इस दौरान ग्रामीणों राशन कार्ड, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि की समस्या रखा जिसपर सीओ ने सभी का आवेदन लेकर अविलम्ब पेंशन निर्गत करने की बात कहा। मौके पर पसस प्रतिनिधि रबिश सिंह, काँग्रेज़ नेता बैजु गहलोत, सुधीर सिंह, मनोज सिंह, कन्हैया सिंह, अंचल निरीक्षक सहित कई लोग उपस्थित थे।

