बिहार: पटना में शुक्रवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद जमकर उपद्रव हुआ. असामाजिक तत्वों ने पीरबहोर थाने के लालबाग और कदमकुआं के नाला रोड स्थित आंबेडकर भवन के पास जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान फायरिंग व बमबाजी करते हुए शरारती तत्वों ने पुलिस पर भी पथराव किया.
यहीं नहीं, कृष्णाघाट में खड़े राहगीर मयंक और इकबाल की कार व तीन बाइक फूंक डाली. पथराव में पीरबहोर थाने में पदस्थापित दारोगा मनोज कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी, छात्र चंद्रशेखर व कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच तथा छात्र को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. इसके बाद एहतियातन मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और रैफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, दोनों जगहों पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.