रांची: गुमला जिले की 06 नाबालिग बेटियों को दिल्ली से मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये जाने के बाद इन्हें मिल रही धमकियों के बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुमला पुलिस को इस मामले को पहली प्राथमिकता में रखते हुए मानव तस्करों को पकड़ने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने गुमला उपायुक्त को क्षेत्र में ऐसे बच्चों की पहचान करने को भी कहा है कि जो मानव तस्करी का शिकार हो सकते हैं, उन बच्चों को शिक्षा एवं स्किल कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनके सतत ट्रैकिंग की व्यवस्था करने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने जिला के सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ एवं एंटी-ट्रैफिकिंग पुलिस यूनिट को सशक्त और संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

