रांची: गुरुवार से शहर के माैसम का मिजाज बदलने वाला है. इसका नजारा बुधवार काे दाेपहर बाद देखने काे मिला. जहां आसमान में जहां-तहां थोड़े बादल दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें ताे पश्चिमी विक्षोभ का टर्फ लाइन झारखंड में बना हुआ है.
इससे पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के अधिकतर जिलाें का माैसम बदलने वाला है. गुरुवार से जहां बादल छाएंगे वहीं तेज हवा के साथ बारिश भी हाे सकती है. इसका असर अगले दाे से तीन दिनाें तक रहेगा.
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवा व मेघ गर्जन हाेगी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी व गर्मी से राहत मिलेगी.
बुधवार काे हल्के बादलाें के बीच गर्मी का प्रचंड रूप देखने काे मिला. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

