नई दिल्ली.वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिपेंडेंट स्काउट्स (WFIS), जर्मनी ने आधिकारिक पत्र (11 मई 2025) में स्पष्ट किया है कि भारत में केवल हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स – दिल्ली फ़ैक्शन और अहमदाबाद फ़ैक्शन ही मान्यता प्राप्त सदस्य हैं।

पत्र में कहा गया कि अतुल कुमार सोधानी और गिरीश जूयाल को WFIS से हटा दिया गया है और उनका संगठन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स (केशवपुरम, दिल्ली) अब अमान्य है।
इसके बावजूद, WFIS के नाम और बैनर का उ242088-2पयोग करते हुए अतुल सोधानी और गिरीश जूयाल पूरे भारत में स्काउटिंग गतिविधियाँ चला रहे हैं, जिससे अभिभावकों और संस्थानों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

