NewDelhi:
- निर्भया दोषियों के वकील ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
- 1:30 AM दिल्ली HC ने कहा न्याय भी उसी की मदद करता है जो वक्त रहते कदम उठाते है.
- इसके बाद निर्भया के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर जाते है रात 1:52 मिनट पर.
- 2:05 AM पर SC में दायर की गई याचिका, इसके बाद सुनवाई का समय दिया गया.
- सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता पहुंचे 2:41 SC फिर 2:51 AM पर शुरू हुई सुनवाई.
- जस्टिस भानुमति की बेंच में 3:01AM शुरू हुई सुनवाई.
- निर्भया के वकील बोले क्राइम के समय नाबालिक था पवन
- जस्टिस भूषण के वकील एपी सिंह ने कहा- किस आधार पर दी जा रही है फांसी को चुनौती?
- दोषी के वकील ने कहा – मुझे पता है की उसे लटका दिया जाएगा, लेकिन बयान के लिए 2 – 3 दिन का समय मिल जाता.
- जस्टिस भानुमति ने कहा – इस केस में मेरा कोई मेरिट नहीं है.
- इसके बाद याचिका 3:37 AM पर खारिज कर दी गई.
- इधर 3:15 AM पर चारों दोषियों को इनके सेल से उठाया गया.
- नित्य कर्म के बाद नहाने को कहा गया फिर इनके लिए चाय मंगाई गई लेकिन किसी ने चाय नहीं पी.
- फिर आखरी इच्छा पूछी गई.
- इसके बाद इनको काला कुर्ता पजामा पहनाकर सेल से बाहर लाया गया.
- इसके बाद चारों के हाथ पीछे की तरफ बांध दिए गए. पैर भी बांध दिए गए.
- और तय समय 5:30 पर दे दी गई फांसी.
रोने लगे दोषी, जमीन पर लेटे
विनय कपड़े बदलने से इनकार कर रहा था, रोने लगा था. बार बार माफी मांग रहा था. एक दोषी जमीन पर लेट गया बड़ी मुश्किल से सबको फांसी घर ले जाया गया और प्रक्रिया पूरी कर फांसी पर लटका दिया गया.
Also Read This:-निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया गया