बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सरकार इस बारे में शाम तक फैसला करेगी कि पूरे राज्य में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद किया जाएगा या नहीं.
Also Read This: SC का बड़ा फैसला, 7 साल से कम की सजा वाले कैदियों को दें पैरोल
कर्नाटक सरकार उन 9 जिलों में पहले ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियां 31 मार्च तक बंद करने का फैसला कर चुकी है, जहां कोविड-19 के मरीज मिले हैं.
Also Read This: जनता कर्फ्यू के बाद दूसरे दिन खुल रहे बाजार को पुलिस ने करवाया बंद
यह पूछे जाने पर कि क्या यह बंद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.
येदयुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘विपक्ष के नेता और सभी (संबंधित अधिकारियों) से सलाह लेने के बाद हम शाम तक फैसला करेंगे.’
कर्नाटक में कोविड-19 से अभी तक 26 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.