जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गायत्री नगर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए.
गंभीर रूप से घायल तीनों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां ज्योति देवी नामक महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं 8 वर्षीय खुशी और रंजन चौरसिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Also Read This: राशन और भोजन हर जरूरतमंद तक पहुंचे, 5 लाख लोग हर दिन भोजन कर रहें हैं: हेमंत सोरेन
बताया जा रहा है कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है. हालांकि सूत्र बताते हैं की बड़े सिलेंडर से गैस की अदला-बदली करने के क्रम में यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.