रांची : अबकी बार महिला सरकार के नारे के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर महिला उम्मीदवार देने की तैयारी इन दिनों जोरों पर है क्योंकि तीसरे मोर्चा यानी संयुक्त मोर्चा झारखंड द्वारा इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जिसमें सत्ता दल हो या विपक्ष सब अपनी चुनावी तैयारी और रणनीति बनाते दिख रहे है.
Also Read This:- काहिरा में वाहनों के टकराने से अस्पताल के बाहर हुआ विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 32 घायल
वहीं दूसरी तरफ तीसरे मोर्चे के तौर पर संयुक्त मोर्चा झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारने की तैयारियों में है. इसी को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा बैठक कर बताया गया की 81 सीटों पर महिला उम्मीदवार देने की बात सामने आई है. झारखंड महिला सियासत के नेतृत्व करता डॉ सीमा सिंह की माने तो आधी आबादी को वर्तमान समय में मात्र 10% ही आरक्षण और वैल्यू दिया जा रहा है, इसलिए हमारा उद्देश्य है की आधी आबादी को आधे हिस्से का सम्मान और राजनीतिक क्षेत्र में जगह मिले. इसी को लेकर इस तीसरे मोर्चे यानी जेएमएस की ओर से झारखंड राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 81 उम्मीदवार दिया जाएगा और इसके लिए करीब 10 महिलाओं की उद्घोषणा भी कर दी गई है.
झारखंड की राजनीति में इन दिनों महिलाएं भी अपने हक अधिकार और राजनीति क्षेत्र में आपनी भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर आगे आ रही है. अब देखना काफी अहम होगा कि इस विधानसभा चुनाव में इन महिलाओं को कितनी जगह और कितना अधिकार मिलता है.