दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए भारत को विश्व बैंक से एक बड़ी मदद मिलने जा रही है. संस्था के बोर्ड ने भारत को इस मकसद के लिए एक अरब डॉलर देने को मंजूरी दे दी है. विश्व बैंक द्वारा देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी गई. अब तक की यह सबसे बड़ी मदद होगी. इसका प्रबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च जैसी संस्थाओं के जिम्मे होगा जो स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आती हैं. इस पैसे से भारत सरकार को महामारी को आगे फैलने से रोकने के उपायों को तेज करने में मदद मिलेगी.
भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 53 मौतें हो चुकी हैं. इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार हो गया है. कई जानकार आशंका जताते हैं कि अगले हफ्ते यह 10 हजार तक जा सकता है. इस संकट के चलते इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं स्थगित हैं.