BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

एपल ने लॉन्च किया नया iOS 13 और iPadOS, 18 साल पुराना आईट्यून्स प्लेटफॉर्म बंद होगा

by bnnbharat.com
June 5, 2019
in Uncategorized
Share on FacebookShare on Twitter

 

  • एपल वॉच को मिला OS 6 और Mac Pro का डेब्यू हुआ
  • आईट्यून्स की जगह लेंगे म्यूजिक, पॉडकास्ट और टीवी ऐप
  • एपल ने सभी डिवाइसेज के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाने का हिंट दिया, इसका नाम कैटेलिना होगा

गैजेट डेस्क, सिद्धार्थ राजहंस.  एपल की  सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2019 भारतीय समय के अनुसार सोमवार देर रात कैलिफोर्निया के सैन जोस में शुरू हुई। 3 से 7 जून तक चलने वाली इस पांच दिन की कॉन्फ्रेंस के पहले दिन टिम कुक का मशहूर कीनोट भाषण हुआ। इसके साथ ही एपल ने iOS 13, नया iPadOS, एपल वॉच के लिए नया OS 6, टीवी के लिए OS13 लॉन्च करने की घोषणा की है। साल के इस सबसे बड़े सॉफ्टवेयर इवेंट में एपल ने Mac Pro को भी डेब्यू किया है।

दुनिया को बदलने वाली टेक्नोलॉजी की बड़ी बातों के साथ ही कुक ने अब तक का सबसे मशहूर और 18 साल पुराना आईट्यून्स मीडिया प्लेटफॉर्म बंद करने की भी अटकलों को सही करार दिया। उनकी टीम ने बताया कि आईट्यून्स को धीरे धीरे खत्म करके इसकी जगह तीन नए ऐप लेंगे। ये ऐप म्यूजिक, पॉडकास्ट और टीवी ऐप होंगे। इसके साथ ही एपल ने सभी डिवाइसेज के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाने का हिंट दिया, इसका नाम कैटेलिना होगा। ये सितंबर 2019 के इवेंट में लॉन्च हो सकता है।

WWDC 2019 के 5 बड़े अपडेट्स

1. आईओएस 13

एपल ने आईओएस 13 को लांच कर दिया है। इस बार इसमें डार्क मोड, नई सिरी वॉयस और कैमरा टूल का फीचर जोड़ दिया गया है। डार्क मोड में यूजर ब्लैक और ग्रे कलर में स्विच कर सकेंगे। यह यूजर्स की आंखों के लिए काफी सुकून देने वाला होगा।

टिम कुक ने बताया कि ये नया आईओएस अब तक का सबसे पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें दो गुना तेजी से ऐप्स ओपन होंगे। साथ ही फेस आईडी से फोन को अनलॉक करना 30 प्रतिशत तेज होगा। आईओएस में पहले की तुलना में नए डाउनलोड्स 50 प्रतिशत और अपडेट्स 60 प्रतिशत छोटे होंगे।
2. नया iPadOS
एपल ने बताया कि अब iPad नए iPadOS पर चलेंगे। इस नए सिस्टम के साथ आपको बड़ी स्क्रीन पर एक साथ कई काम करने के लिए मल्टीटॉस्किंग इंटरफेस मिलेगी। स्प्लिट स्क्रीन के साथ कई विंडो भी खोली जा सकेगी। फोल्डर शेयरिंग का ऑप्शन iCloud Drive पर मिलेगा। ये नया आईओएस यूएसबी थम्ब ड्राइव को सपोर्ट करेगा और आप सीधे कैमरा से फोटो अपलोड कर पाएंगे।

3. नया WatchOS 6

एपल ने इस मौके पर एपल वॉच के लिए एक नया ओएस 6 भी लॉन्च किया। इसके साथ ही अब ऐप स्टोर सीधे एपल वॉच में भी मिलेगा और वहां से भी ऐप डॉउनलोड किए जा सकेंगे। इसका मतलब यह है कि यूजर बिना आईफोन के भी एपल वॉच चला सकेंगे।
4. नया tvOS 13  
एपल ने नई होम स्क्रीन के साथ नया नेक्स्ट जेनरेशन tvOS भी उतारा है। इवेंट में एपल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा करते हुए बताया है कि इसमें रीडिजाइन होम स्क्रीन दी गई है। वहीं इस एप में अब मल्टी यूजर की सपोर्ट को बी शामिल किया गया है।  tvOS 13 में Xbox One और PlayStation 4 गेम कन्ट्रोलर्स के लिए सपोर्ट को भी शामिल किया गया है।
5. नया Mac Pro  
इवेंट में एपल के सबसे पॉवरफुल डेस्कटॉप कम्प्यूटर Mac Pro को नए अवतार में डेब्यू किया गया। करीब 6 साल के बाद इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। नया Mac Pro 8-कोर जिऑन प्रोसेसर, 32 जीबी रैम, 580x की ग्राफिक कार्ड और 256 जीबी की एसएसडी के साथ मिलेगा। इसकी प्रारंभिक कीमत 5999 डॉलर रखी गई है। 300 वॉट पावर वाले Mac Pro में हीट सिंक कूलिंग भी दी गई है जो इसे ठंडा बनाए रखती है।
इवेंट को ‘डब डब’ नाम दिया

एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2019 को ‘डब डब’ निकनेम दिया गया है। ये मैकएनरी की पुराने डिजाइन से काफी अलग है।

एपल के कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक बड़ा सा बैनर लगा है जिस पर ‘डब डब’ लिखा है। इस बैनर पर कुछ आईकॉन्स, इमोजी भी नजर आ रहे हैं।
क्या है WWDC?

– WWDC इवेंट हर साल कैलिफोर्निया में आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स को बुलाया जाता है।

– अमूमन एपल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है।

– इसके अलावा Apple हर साल सितंबर में भी एक इवेंट आयोजित करता है, जिसमें iPhone समेत कई बड़े हार्डवेयर्स को लॉन्च किया जाता है।

– WWDC में ज्यादातर सॉफ्टवेयर पर ही फोकस किया जाता है। इसका मतलब इस इवेंट में iPhone के लिए iOS, Mac के लिए MacOS, Apple Watch के लिए WatchOS समेत कई सॉफ्टवेयर वर्जन को लॉन्च किया जाता है। हालांकि, WWDC में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देती है।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

ड्राइवर को बेहतर विजिब्लिटी देने के लिए होंडा ने अपनी ई-कार में दिए साइड कैमरे

Next Post

पेयजल विभाग के सभी अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं का अवकाश रद्द

Next Post
Vacation canceled of all Superintendents and Executive Engineers of Drinking Water Department

पेयजल विभाग के सभी अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं का अवकाश रद्द

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d