कोडरमाः कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर रोड, बाल जोगेश्वर आश्रम के पीछे सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी.
मृतक की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भोंडो निवासी बालेश्वर यादव (28 वर्ष), पिता विष्णु यादव के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर सुबह अपने घर से सब्जी लेकर झुमरी तिलैया बाजार बेचने के लिए गया था. यहां से सब्जी बेचने के बाद वह वापस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था.
इसी क्रम में बाल योगेश्वर आश्रम के पीछे गझण्डी रोड के मुहाने पर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह स्थान काफी सुनसान है. गोली युवक के पीठ पर लगी है. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून उसके शरीर से निकल गया.
सूचना के बाद तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार गोली देसी कट्टा से मारी गई है.
इधर, घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस हत्या के कारणों के बारे में पता कर रही है