रांची: युगांतर भारती के तत्वावधान में 3 से 10 मई तक जिला स्कूल ग्राउंड में युगांतर पर्यावरण मेंला-2020 के आयोजन हेतु एक बैठक डोरांडा, रांची में आहूत की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता पर्यावरणविद् व जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने की.
Also Read This: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार व कारतूस बरामद
बैठक के पश्चात संस्था के सचिव आशीष शीतल ने जानकारी दी की वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड -19) दुनियाभर में महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके कारण भारत सरकार और राज्य सरकार भी इसके रोकथाम हेतु सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर जनहित में युगांतर पर्यावरण मेला-2020 को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
Also Read This: वायरस कम्यूनिटी स्टेज तक पहुंचा तो धारा-144 लगेगी: डीसी
इस मेला के आगे आयोजन करने को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से आर पी सिंह, पूर्व आईएफएस, निरंजन सिंह, ऋतेश झा, बृजनेश विद्यार्थी, युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण आदि उपस्थित थे.