-
कोरोना माहमारी में जनता के लिए हमारी हरसंभव कोशिश जारी रहेगा: कुमकुम देवी
हजारीबाग(बरकट्ठा): कोरोना माहमारी के खिलाफ हर कोई जंग लड़ने को तैयार नजर आ रहा है. इस आपदा की घड़ी में कई लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है.
वहीं जिप सदस्य कुमकुम देवी भी सामाजिक सहभागिता में जुटी हुई है. मालूम हो कि सामाजिक कार्यकता सह भाजपा नेत्री कुमकुम देवी पूरे जिले में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सामाजिक सरोकार से जुड़े हर सुख दुःख में इनकी भागीदारी सुनिश्चित होती है.
गौरतलब हो कि कोरोना को लेकर कुमकुम देवी बतौर जिप सदस्य ने अपना एक वर्ष का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए कृतसंकल्प है.
इस निमित उन्होंने जिला उप विकास आयुक्त विजया जाधव को सहमति पत्र सौंपा है. बताते चलें कि कुमकुम ने बरकट्ठा विधानसभा में एक अलग छाप छोड़ रखी है.
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामाजिक व मानवीय मूल्यों का निर्वहन करना ही हमारा परम उद्देश्य है. सम्पूर्ण जीवन काल तक जनसेवा करती रहूंगी.
उन्होंने विगत दिनों लॉकडाउन के दरम्यान प्रदेशों में फंसे क्षेत्र के लोगों, जरूरतमंदों के लिए हरसंभव सहायता की है. उन्होंने करुणा भाव से पत्रकारों के साथ बात साझा करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में कोरोना एक बड़ी संकट उभर कर आई है.
जहां हम सभी काफी ब्याथित है. सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता के लिए हमारी हर कोशिश जारी रहेगी.