उत्तर प्रदेश: ग्राम पंचायत निपनियां के बडे टोला पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे मिट्टी गिरा कर टैक्टर ट्रॉली वापस जा रहा था. इसी बीच गांव के बाहर सड़क के किनारे खेल रहे गांव के विष्णु साहनी का 9 वर्षीय पुत्र विवेक सहानी ट्रॉली के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिजन रोने बिलखने लगे. बता दें की विष्णु साहनी के दो पुत्र थे जिसमें विवेक साहनी उम्र 9 वर्ष जो कक्षा 3 में गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ही पढ़ रहा था. वही छोटा लड़का विशाल उम्र 3 वर्ष जो घर पर ही रहता है.
विष्णु साहनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण विष्णु सहानी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. घटना के बाद टैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. गांव के कुछ लोगों ने भाग रहे टैक्टर चालक को पकड़ लिया, तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर थाना परसा मलिक में पहुंच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक परिजनों के तरफ से थाने पर कोई भी लिखित तहरीर नहीं दिया गया था.