जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर का रहने वाला राजा सोनकर नामक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. वैसे मृतक ऑटो चालक था. लॉकडाउन के कारण मृतक का रोजगार बंद हो गया था.
उधर परिजनों का कहना है कि मृतक का मानसिक स्तिथि भी ठीक नहीं था. वो भाड़े के घर में रहकर बगल में अपने मकान का निर्माण कार्य कर रहा था.
वहीं लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था. गुरुवार सुबह उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी मिलने पर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.