जमशेदपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कोरोना महामारी और लॉक डाउन में मानवता की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष बिजय खां द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सिदगोड़ा स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है और देश के लिए हमेशा से ही सभी बलिदान देते आये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहे. ऐसे कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस ने सम्मानित करने का कार्य किया. ताकि इस संकट की घड़ी में काम करने वालो का मनोवल ऊंचा हो और संकल्प के साथ कोरोना को भगाने में सभी एक दूसरे का सहयोग करते हुए मानवता की सेवा कर सके.