रीवा: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, प्रदेश महासचिव डीपी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व सेवा दल के पदाधिकारियों ने सिरमौर चौराहा स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. श्रद्धांजलि देते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा, राजीव गांधी अमर रहे के नारे का उदघोष किया. कांग्रेस अध्यक्ष द्वय ने कोरोना महामारी में जिले की जनता से पूर्ण रूप से सावधानी बरतते हुये लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए गरीब व भूख से पीड़ित लोगों की सहयोग करने आग्रह किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के व्यक्तित्व व देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हुए भारत देश को विश्व भर में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्य किया. 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए जहां संचार की क्रांति को आगे बढ़ाया वहीं देश के अंतिम छोर के व्यक्ति को सत्ता से जोड़ने के लिए पंचायती राज को लागू कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का काम किए. युवाओं को सत्ता से जोड़ने के लिए मत देने की आए 18 वर्ष करके एक नई क्रांति को जन्म दिया. यदि उनका नेतृत्व देश को 1-2 पंचवर्षीय और मिलता तो देश विश्व के मानचित्र में विकास के हिसाब से अग्रिम पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होता.
भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने का सपना वर्ष 2000 के पूर्व ही पूर्ण हो जाता. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण मनीष नामदेव, अनिल मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह गुड्डा, शहर कांग्रेस प्रतिनिधि प्रकाश तोमर सेवादल अध्यक्ष निशांत सिंह, आनंद कुशवाहा, उपभोक्ता कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार सरार्फ, श्याम निरंकारी, मंडलम अध्यक्ष राजेश नामदेव, आईटी सेल आसिफ अंसारी, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, मंजुल त्रिपाठी, अशोक सोनी, राशिद खान, गोपाल सिगोते, हेमचंद्र सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, राहुल मिश्रा, नागेंद्र वर्मा, दीपक मौर्य, अनमोल निरंकारी सहित कांग्रेस जन व पदाधिकारी उपस्थित रह कर प्रिय नेता को नमन किया.