किसी भी काम को करने से पहले डरो मत उसे मन से करने की #कोशिश करो और विश्वाश रखो कि आप उस काम को कर सकते हो क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार – किसी भी काम को करने से पहले यदि आप ये कहते हैं कि I can do better तो ये आपके मेंटल कैपेबिलिटी को बढ़ा देता है. इससे आपको काम करने की पोजिटिव एनर्जी भी मिलती है..!! I can do better बोलना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा इसे हर काम से पहले जरूर बोलें
अभी जो स्थिति चल रही है लॉक डाउन की – इन हालातो में भी जो घर में रहते हुए भी अपने काम या पढ़ाई या समाज सेवा , राजनीती , को समय दे रहे हैं, ऐसे लोग अपनी फ़ील्ड में एक दिन कामयाबी जरूर हासिल करेंगे क्योकि इन्हें सच में अपने काम से प्यार है. ऐसे लोग कोई काम दिखावा के लिए नहीं करते ..!! इनमे अपने काम को लेकर पागलपन होता है और यही पागलपन इन्हे सफलता दिलवाता है.
आपने जो इतना बड़ा #लक्ष्य चुना है इसमें #पहले लोग आपके काम का #मजाक उड़ाएंगे, फिर आपको #नीचा दिखाएंगे, फिर वो #आपको गालियां देंगे और जब उन्हें लगने लगेगा कि ये तो बिना किसी की सुने आगे बढता ही जा रहा है फिर वो लोग आपकी चापलूसी करना शुरू कर देंगे और कहेंगे मुझे तो पहले से पता था कि आप मे दूसरों से कुछ तो अलग बात है
लोगों की फेल्योर का सबसे बड़ा रीजन होता है कि वो अपने लक्ष्य के बारे में सही समय पर सचेत नहीं होते .. एक बार फाइनल तय कर लीजिए आपको जीवन में क्या करना है क्या नहीं.. खुद को धोखे में रखने का कोई मतलब नहीं है.
अपने मन में कभी भी हार मानने की बात को मत आने दो हमेशा सकारात्मक सोचे आपकी कामयाबी से आपके परिवारीजन और आपके शुभचिंतको और समाज को बहुत आस है अंत में सबका मंगल हो नमो बुद्धाय ..
आपका आनंद रैना