गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: कानपुर देहात की विकास खंड मैथा की ग्राम पंचायत सुनवर्षा में सीडीओ जोगिंदर सिंह व बीडीओ सचिदानन्द प्रसाद की देखरेख में मनरेगा योजना के कार्य कराए जा रहे हैं.
इसीक्रम में सुनवर्षा में मनरेगा मजदूरों को धूप से बचाने के लिए ग्राम प्रधान बिटान देवी के पति गेंदालाल कुशवाहा ने अपनी ओर से गमछा का वितरण किया. ग्राम पंचायत में इस समय चालीस मजदूर पंजीकृत हैं. जिसमें तेरह महिलाएं शामिल हैं. गांव के घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि गांव को चारो तरफ सड़क से जोड़ने के लिए चक मार्ग सही कराए जा रहे हैं.
मनरेगा मजदूर विजय कुमार यादव, मुकेश कुमार, रामबेटी श्यामकली, श्रीदेवी, रानी, राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र पाल, सन्तोष कुमार ने बताया कि गमछा धूप में सिर में बांधने का काम देगा और कोरोना से बचाव में मुंह ढ़कने का काम करेगा.
मौके पर ग्राम सचिव सूरज,लेखपाल दुर्गेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.