सिकंदर शर्मा,
दुमका: दुमका सुहागिनों ने वट की पूजा कर पति के लंबी उम्र रहने के लिए मांगी दुआए. वट वृक्ष के पास पुजा की जो आदि शक्ति एवं भगवान विष्णु को ध्यान में रख कर महिलाएं द्वारा वट वृक्ष पूजा एवं पति की लंबी आयु एवं शुभकामना के लिए करती है.
यह पुजा का विशेष रूप से वट वृक्ष पूजा इस लिए किया जाता है कि जैसे-जैसे इसकी लंबी उम्र बढ़े उसी तरह हमारी पति का आयु बढ़े. और अपनी पति के लंबी उम्र की कामना करते हुए भगवान विष्णु का पुजा करते है और इसमें भगवान का कथा एवं पंखा हिला कर पुजा करते है एवं महिलाए उपवास कर के पुजा करती है.
यह पुजा महिलाएं पंडित द्वारा कथा एवं कुछ महिलाएं खुद से कथा कर पुजा करती है, फिर पुजा करने के बाद अपने पति का पैर छुकर आशीर्वाद लेती एवं प्रसाद ग्रहण करती है तब उसके बाद फिर मेवा मिष्ठान खाकर पुजा को खत्म करती है.